कैंसर का पता चलने पर घंटों फूट-फूटकर रोए थे संजय दत्त, सुनाई आपबीती
संजय दत्त बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। जब पता चला था कि संजय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं तो उनके प्रशंसक हैरान होने के साथ उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हो गए थे। कैंसर की खबर सुन खुद संजय के पैरों तले भी जमीन खिसक गई थी। हाल ही में उन्होंने इस पर बात की। आइए जानते हैं संजय ने क्या कुछ कहा।
...जब एक दिन अचानक रुक गई सांस
एक यूट्यूबर से संजय ने कहा, "लॉकडाउन के दौरान हर रोज की तरह उस दिन भी मैं सीढ़ीयां चढ़ रहा था। मेरी सांस लगभग बंद हो गई थी। मैं नहाया भी, लेकिन सांस मानों पूरी तरह थम गई थी।" उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मेरे अंदर ऐसा कुछ हो रहा है। मैंने अपने डॉक्टर को फोन किया। जब एक्स-रे हुआ तो मेरे आधे से ज्यादा फेफड़ों में पानी भरा हुआ था, जिसे इलाज के दौरान बाहर निकाला गया।"
कैंसर को TB समझ बैठे थे डॉक्टर
संजय आगे कहते हैं, "डॉक्टरों को लगा कि मुझे TB हो गया है, लेकिन यह कैंसर निकला। अब मुद्दा उनके लिए यह था कि वे मुझे इस बारे में बताएं कैसे? शायद यह सुनकर मैं अपना आपा खो सकता था।" उन्होंने कहा, "फिर मेरी बहन आई और उसने बताया कि मुझे कैंसर हो गया है। मैंने जवाब दिया, ठीक है तो फिर अब क्या? फिर बस तरह-तरह की योजनाएं बनने लगीं कि हम ये करेंगे, ऐसा वैसा, बहुत कुछ।"
बुरी तरह टूट गए थे संजय
संजय ने कहा, "कैंसर की खबर मिलते ही मैं दो-तीन घंटे लगातार रोता रहा था। कभी अपने बच्चों का ख्याल मन में आ रहा था तो कभी पत्नी का। मैंने बोला, हे ईश्वर, मुझे ही क्यों?" उन्होंने कहा, "मुझे अपनी जिंदगी की चिंता सता रही थी। फिर अपने दिल को समझाया कि मुझे कमजोर नहीं पड़ना है। पहले हम अमेरिका में इलाज कराने वाले थे, लेकिन वीजा नहीं मिला तो मैंने कहा कि मैं यहीं मुंबई में अपना इलाज कराऊंगा।"
कैंसर से कैसे की लड़ाई?
संजय कहते हैं कि कैंसर से जंग जीतने के लिए उन्होंने फिटनेस का सहारा लिया। उन्होंने कहा, "मैं कीमो के लिए दुबई जाता था और फिर मैं बैडमिंटन कोर्ट जाकर दो-तीन घंटे खेलता था। हर कीमो सेशन के बाद मैं साइक्लिंग करता था।" उन्होंने कहा, "दो महीने बीत चुके हैं, मैं हर दिन जिम जा रहा हूं। मैंने अपना वजन कम कर पहले की तरह बॉडी बना ली है। मैं वही पुराना वाला संजय दत्त बनना चाहता हूं।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
संजय ने 11 अगस्त, 2020 को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को यह जानकारी दी थी कि वह अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ब्रेक ले रहे हैं और जल्द लौटेंगे। उनके इस पोस्ट के बाद पता चला था कि उन्हें फेफड़ों का कैंसर हो गया है।