
कैंसर से जंग के बीच सामने आया संजय दत्त का वीडियो, बोले- इसे हरा दूंगा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपना कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। हाल ही में हेयरकट करवाने के लिए वह अपने पुराने दोस्त आलिम हकीम के पास पहुंचे। जहां उन्होंने अपना एक छोटा सा वीडियो भी बनाया, जिसमें संजय कह रहे हैं कि वह जल्द ही कैंसर की बीमारी को हरा देंगे।
इस वीडियो में अभिनेता काफी मजाक और मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। उनका यह वीडियो आलिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।
घाव
जल्द ही कैंसर से निजात पाऊंगा- संजय दत्त
इस वीडियो में संजय दत्त अपने सिर के उन घावों को भी दिखा रहे हैं जो उन्हें कैंसर के इलाज के दौरान हुए हैं।
उन्होंने इसे दिखाते हुए कहा, "वापिस सैलून आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने हेयरकट करवाया है। अगर आप देख पा रहे हैं तो मैं बताना चाहूंगा कि ये मेरी जिंदगी में नए घावों की एंट्री हुई हैं, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा। मैं जल्द ही कैंसर की बीमारी से निजात पा लूंगा।"
जानकारी
'KGF 2' के लिए बढ़ा रहे हैं दाढ़ी
संजय ने बताया कि घर से बाहर निकलकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है। लॉकडाउन में घर में रहकर बोर हो गए थे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह 'KGF 2' के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे हैं और नवंबर से शूटिंग शुरू करेंगे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए संंजय दत्त का वीडियो
कैंसर
लंग कैंसर से जूझ रहे हैं संजय दत्त
गौरतलब है कि 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में परेशानी के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से उन्हें दो दिन बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
इसके बाद 11 अगस्त को खबर आई कि संजय स्टेज 4 के लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। जिसके इलाज के लिए वह विदेश रवाना हो गए। इस कारण उन्होंने अपनी कुछ समय के लिए अपनी फिल्मों से भी ब्रेक लिया है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं संजय दत्त
संजय दत्त के फिल्मी करियर की बात करें तो हाल ही में वह महेश भट्ट की 'सड़क 2' में नजर आए थे। इसके बाद जल्द ही उन्हें 'शमशेरा' और 'KGF चैप्टर 2' में भी देखा जाने वाला है।
इसके अलावा अभिनेता अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और 'टोरबाज' में भी दिखाई देने वाले हैं।
अब उनके ठीक होकर वापिस आने तक इन फिल्मों में उनके शेड्यूल को रोका गया है।