जयंती पर मां नरगिस को याद कर भावुक हुए संजय दत्त, साझा की तस्वीर
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस दत्त की आज जयंती है।
13 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली नरगिस ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।
बेशक नरगिस अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए वो हर किसी के दिल में बसी हुई हैं।
जयंती पर मां की याद में संजय दत्त ने एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है।
पोस्ट
मैं आपको हमेशा याद करता हूं- संजय
संजय ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर अपनी मां की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे मार्गदर्शक को जन्मदिन मुबारक हो मां। मैं आपसे प्यार करता हूं और आपको हमेशा याद करता हूं।'
संजय की इस पोस्ट को उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि नरगिस ने अपने करियर की शुरुआत 1935 में आई फिल्म 'तलाश-ए-हक' से बतौर बाल कलाकार की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
To my guiding light, happy birthday, Mom. I love you and miss you always. pic.twitter.com/recChKb3Vg
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 1, 2023