पिता सुनील दत्त को पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए संजय दत्त, साझा किया खूबसूरत वीडियो
भारतीय सिनेमा के सदाबहार अभिनेता सुनील दत्त भले हमारे बीच इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं। आज ही के दिन यानी 25 मई को सुनील दत्त ने 2005 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब गुरुवार को अपने पिता की याद में अभिनेता संजय ने सुनील की पुण्यतिथि पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट साझा किया है। इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है।
हर दिन आपकी याद आती है पापा- संजय
संजय ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हर दिन आपकी याद आती है पापा। आपका ज्ञान और मार्गदर्शन मुझे प्रेरित करता रहेगा।' सुनील का निधन 2005 में दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था। उनके निधन से महज 12 दिन बाद ही (6 जून) उनका 76वां जन्मदिन था। फिल्मों की बात करें तो सुनील को आखिरी बार बेटे संजय दत्त के साथ 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में देखा गया था।