थलापति विजय पर केस दर्ज, फिल्म 'लियो' से जुड़ा है मामला
इन दिनों साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय खूब चर्चा में हैं और उन्हें चर्चा का विषय बना रही है उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लियो'। जहां एक तरफ इस फिल्म का इंतजार सिनेप्रेमी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं, वहीं आए दिन इस फिल्म से एक नया विवाद जुड़ रहा है। पहले चर्चा हुई कि इस फिल्म का पोस्टर हॉलीवुड फिल्म 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से कॉपी किया गया है, वहीं अब इस फिल्म का गाना 'ना रेडी' विवादों के घेरे में है।
विजय पर ड्रग्स का महिमांडन करने का आरोप
'ना रेड्डी' 22 जून को विजय के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था, जो सुपरहिट साबित हुआ, लेकिन इसके चक्कर में विजय मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने में अभिनेता को मुंह में सिगरेट लेकर नाचते हुए दिखाया गया है। इसके चलते विजय के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन पर ड्रग्स का प्रचार करने का आरोप लगा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
विजय ने बाल कलाकार के तौर पर भी कई फिल्मों में काम किया, जबकि बतौर लीड अभिनेता उनकी पहली फिल्म 'नालया थीरपू' थी, जो 1992 में रिलीज हुई थी। उन्होंने इंटरनेशनल अचीवमेंट रिकॉग्निशन अवॉर्ड और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार जीते हैं।
रिलीज से पहले केरल में ये रिकॉर्ड बना चुकी है 'लियो'
'लियो' मूल रूप से तमिल में बनी है। इस फिल्म को लेकर विजय के प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। पिछले दिनों इस फिल्म ने केरल में एक रिकॉर्ड बनाया था। इस मामले में इसने 'RRR' से लेकर 'बाहुबली 2' और 'पोन्नियिन सेल्वन 2' जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया। फिल्म के केरल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 16 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। यह केरल में किसी भी गैर-मलयालम फिल्म के लिए किया गया अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।
अमेरिका के 1,500 सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
फिल्म के जोर-शोर से प्रचार के बीच पता चला है कि 'लियो' अमेरिका में रिकॉर्ड संख्या में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 'RRR' और 'KGF चैप्टर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की संख्या को भी पार कर जाएगी। ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता एसएस ललित कुमार ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में पूरी तरह से 3,000 सिनेमाघर हैं, जिनमें से हम 1,500 सिनेमाघरों में लियो रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।"
संजय दत्त भी हैं इस फिल्म का हिस्सा
लियो' में विजय के अलावा संजय दत्त नजर आने वाले हैं। अभिनेत्री तृषा कृष्णन इस फिल्म की हीरोइन हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड में भी इस फिल्म तो लेकर जबरदस्त उत्साह है। इसका निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं, जिनकी 'कैथी', 'विक्रम' और 'मास्टर' जैसी पिछली फिल्में हिट साबित हुई हैं। अब वह 'विक्रम' की सफलता के बाद 'लियो'दर्शकों के बीच पेश करने को तैयार हैं। विजय और कनगराज इससे पहले 'मास्टर' में साथ काम कर चुके हैं।