फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के लिए संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद थीं साई पल्लवी, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अभिनेत्री साई पल्लवी इन दिनों अपनी फिल्म 'थांडेल' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें उनकी जोड़ी नागा चैतन्य के साथ बनी है।
यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दिनों वह फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
हाल ही में साई हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचीं, जिसमें जाने-माने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में संदीप ने खुलासा किया कि फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के लिए साई उनकी पहली पसंद थीं।
खुलासा
आखिरकार क्यों नहीं बनी बात?
संदीप ने बताया कि 'अर्जुन रेड्डी' के लिए वह साई को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बात बन नहीं पाई।
निर्देशक ने बताया कि उन्होंने केरल के एक को-ऑडिनेटर से संपर्क किया था, जिन्होंने उन्होंने बताया कि साई बोल्ड सीन के लिए तैयार नहीं होंगी और ना ही वो रिवीलिंग कपड़े पहेंगी।
'अर्जुन रेड्डी' 2017 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
"Usually, actresses change their path when opportunities come their way, but #SaiPallavi is not changing at all. That is very great."
— Gulte (@GulteOfficial) February 2, 2025
- #SandeepReddyVanga pic.twitter.com/IYVZ7gHsn1