Page Loader
दीपिका पादुकोण पर भड़के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा, लिखा- तुमने दिखा दिया तुम क्या हो 
दीपिका पादुकोण पर भड़के 'स्पिरिट' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण पर भड़के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा, लिखा- तुमने दिखा दिया तुम क्या हो 

May 27, 2025
09:52 am

क्या है खबर?

'एनिमल' और 'कबीर सिंह' जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के हीरो प्रभास हैं और उनकी जोड़ीदार हैं तृप्ति डिमरी। इससे पहले संदीप ने दीपिका पादुकोण से संपर्क किया था, लेकिन कहा गया कि अभिनेत्री की बढ़ती शर्तों की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया। अब संदीप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया है।

पोस्ट

संदीप ने लिखी ये बात

संदीप ने बिना किसी अभिनेत्री का नाम लिए अपनी भड़ास निकाली है। 'स्पिरिट' से किनारा करने वाली अभिनेत्री की निर्देशक ने जमकर आलोचना की है। कहा जा रहा है कि उन्होंने दीपिका पर ही तंजा कसा है। संदीप लिखते हैं, 'जब मैं एक कलाकार को अपनी फिल्म कहानी सुनाता हूं तो उस पर 100% भरोसा करता हूं। एक अनकहा NDA (नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट) हमारे बीच होता है, लेकिन यह करके तुमने दिखा दिया कि तुम किस तरह की इंसान हो।'

भड़ास

खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे- संदीप

संदीप ने आगे लिखा, 'एक युवा अभिनेत्री को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को बाहर करना? क्या यही है तुम्हारी नारीवाद की परिभाषा? एक निर्देशक के तौर पर मैंने खुद पर बहुत मेहनत करता हूं। मेरे लिए फिल्म बनाना ही सब कुछ है। तुम समझी नहीं। तुम समझोगी नहीं। तुम कभी समझ नहीं पाओगी। अगली बार पूरी कहानी ही सुना देना... क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। मुझे ये कहावत बहुत पसंद है- खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

शर्तें

दीपिका ने रखी ये ये 3 शर्तें 

दीपिका को अपनी फिल्म 'स्पिरिट' में लेने के लिए संदीप बेताब थे, लेकिन अब उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने कुछ शर्तें रखी थीं, जो निर्माता-निर्देशक को नागवार गुजरीं। दीपिका ने अपनी फीस के तौर पर मुनाफे में हिस्सेदारी मांगी। तेलुगू में डायलॉग बोलने से इनकार किया और काम के घंटों में कटौती जैसी कुछ शर्तें रखी थीं। संदीप ने दीपिका की इन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया।