संदीप रेड्डी वांगा का रश्मिका के वायरल सीन पर बयान, 'एनिमल 2' पर कही ये बात
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ट्रेलर जारी होने के बाद से ही सुर्खियों है, और इसकी रिलीज का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। ट्रेलर में रणबीर कपूर और बॉबी देओल दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे तो रश्मिका मंदाना का एक सीन वायरल हो गया है। अब हाल ही में वांगा ने रश्मिका के इस वायरल सीन पर प्रतिक्रिया दी और साथ ही बताया कि वह 'एनिमल' के बाद 'एनिमल 2' की तैयारी शुरू करेंगे।
क्या कहना है वांगा का?
इंडिया टुडे से वांगा ने बताया कि वो भावनात्मक सीन था, जिसमें रश्मिका को एक निश्चित तरीके से बोलना था। उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि इस सीन पर एक निश्चित प्रतिक्रिया आएगी। जब कोई एक भाव महसूस करता है तो वह अपने दांत भींचकर बोलता है। मुझे लगता है कि इसकी वजह से ट्रेलर भी कई बार देखा गया।" ऐसे में फायदा हुआ और अब जब यह सीन बड़े पर्दे पर दिखाई देगा तो लोगों को ज्यादा समझ आएगा।
लोग भी दे रहे प्रतिक्रिया
दरअसल, फिल्म में रश्मिका, रणबीर के किरदार के पिता को लेकर कहती हैं कि उन्हें मर जाना चाहिए था। यह सुनते ही रणबीर उनका गला पकड़ लेते हैं। इस सीन में रश्मिका अपने दांत भींचकर बोलती हैं, जिस वजह से वह क्या कहना चाहती हैं समझ नहीं आता। अब इस सीन पर मीम्स बन रहे हैं तो किसी का कहना है कि रश्मिका को गलत कास्ट किया गया, वहीं किसी ने कहा कि उनकी वजह से सीन बेकार हो गया।
वांगा ने 'एनिमल 2' को लेकर भी की बात
इस दौरान वांगा ने कहा कि वह भूषण कुमार के साथ 2 और परियोजनाओं के लिए सहयोग करने वाले हैं, जिसको लेकर वह उत्सुक हैं। साथ ही वह 'एनिमल' को मिलने वाली प्रतिक्रिया के इंतजार में हैं, जिसके बाद वे 'एनिमल 2' पर काम करेंगे। भूषण ने बताया कि वे प्रभास के साथ फिल्म 'स्पिरिट' और अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। सबकुछ सही रहा तो वे 'एनिमल 2' पर भी जल्द काम शुरू होगा।
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
एनिमल में रणबीर के पिता के किरदार में अनिल कपूर नजर आएंगे, जिनके लिए बेटा कुछ भी करने को तैयार है। इसमें रणबीर का मुकाबला बॉबी देओल के साथ होगा तो रश्मिका उनकी पत्नी के किरदार में हैं, वहीं तृप्ति डिमरी भी इसका हिस्सा हैं।
एडवांस बुकिंग में इतना हुई 'एनिमल' की कमाई
रणबीर की 'एनिमल' एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अभी तक इसके 5 लाख से ज्यादा टिकट बेचे जा चुके हैं। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अभी तक 5,04, 078 टिकट बेच दिए हैं और इसका कारोबार 13.95 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 दिसंबर को विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' से टकराने वाली है। ऐसे में ये देखना मजेदार होगा बॉक्स ऑफिस कौन-सी फिल्म कमाई के मामले में बाजी मारेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
रणबीर और रश्मिका के बाद भी कई बॉलीवुड और साउथ के सितारों की जोड़ी बनेगी। 'मैरी क्रिसमस' में कैटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति, वहीं 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे। जाह्नवी कपूर भी जूनियर एनटीआर की 'देवरा' का हिस्सा हैं।