कॉमेडियन समय रैना के गुजरात में होने वाले सारे कार्यक्रम रद्द, बुकमायशो ने हटाए टिकट
क्या है खबर?
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपनी अश्लील टिप्पणी के चलते दोनों को ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
एक ओर जहां समय ने आक्रोश और विवाद बढ़ता देख यूट्यूब से अपने इस शो के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं, वहीं अब खबर है कि गुजरात में उनके आगामी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने यह दावा किया है।
दावा
'बुकमायशो' पर अब उपलब्ध नहीं हैं टिकट
ये फैसला विवादास्पद यूट्यूब रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के हालिया एपिसोड में उनकी ओर से की गई अभद्र टिप्पणियों पर लोगों के गुस्से को देखते हुए उठाया गया है।
VHP ने कहा कि समय के अप्रैल में होने वाले शो के टिकट अब ऑनलाइन मंच 'बुकमायशो' पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
'इंडियाज गॉट लैटेंट' में यूट्यूब रणवीर की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है। इस मामले में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
कार्यक्रम
गुजरात में 4 शो करने वाले थे समय
VHP प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत नें बताया, "समय के 4 शो गुजरात में होने थे। 17 अप्रैल को सूरत में, 18 अप्रैल को वडोदरा में और 19-20 अप्रैल को अहमदाबाद में वह शो करने वाले थे। गुजरात में उनके खिलाफ सार्वजनिक रोष के कारण ये चारों शो रद्द कर दिए गए हैं। बुधवार सुबह तक ये टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुकमायशो पर उपलब्ध थे, लेकिन अब इन्हें वेबसाइट से हटा दिए गया है।"
बयान
VHP के क्षेत्रीय सचिव बोले- ऐसे लोगों के शो राज्य में आयोजित न किए जाएं
उधर VHP के क्षेत्रीय सचिव अश्विन पटेल ने भी इस पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने जनता के गुस्से को देखते हुए समय समय के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। साथ ही उन्होंने गुजरात की जनता को धन्यवाद देते हुए आयोजकों से अनुरोध किया कि ऐसे लोगों के शो राज्य में आयोजित न किए जाएं।
ये विवाद तब शुरू हुआ, जब रणवीर ने समय के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछा।
विवाद
रणवीर ने शो में पूछा था ये सवाल
रणवीर ने शो के एक एपिसोड में प्रतियोगी से पूछा था, "क्या आप अपने माता-पिता को हर दिन शारीरिक संबंध बनातेते हुए देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहेंगे?"
अपनी आध्यात्मिक छवि के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर के प्रशंसक तक उनके इस तरह के सवाल से हैरान रह गए।
इस पूरे विवाद पर अब तक राजनेताओं से लेकर, फिल्मी हस्तियों समेत आम लोगों तक ने उनकी कड़ी आलोचना की है।