
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद: महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए समय रैना, बयान होंगे दर्ज
क्या है खबर?
जाने-माने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना को कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील कंटेंट के सिलसिले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने तलब किया था।
FIR दर्ज होने के एक महीने बाद समय आखिकार आज यानी 24 मार्च को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए।
सोशल मीडिया पर समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल के दफ्तर में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है।
पूछताछ
समय से हो रही पूछताछ
समय से अभद्र टिप्पणी मामले पर पूछताछ जारी है। महाराष्ट्र साइबर सेल उनके बयान दर्ज कर रही है।
बता दें कि समय पिछले एक महीने से भारत में नहीं थे, इसलिए कई बार समन किए जाने के बावजूद वह अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज नहीं करा पाए।
समय जल्द ही राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने भी पेश होंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल पहले ही रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा से पूछताछ कर चुकी है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत कई अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पहुंचे थे।
शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर हर दिन संबंध बनाते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?"
इसके बाद रणवीर, समय और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं। हालांकि, इस मामले में रणवीर माफी मांग हो चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Samay Raina, embroiled in India's Got Latent controversy, was snapped at Maharastra Cyber Cell on Monday, March 24.#samayraina #IndiasGotLatent #ranveerallahabadia #Maharashtra #MaharashtraCyberCell #EntertainmentNews pic.twitter.com/J4AbRGi6xf
— Republic Glitz (R.Glitz) (@republic_glitz) March 24, 2025