Page Loader
'शाकुंतलम' की रिलीज से पहले घबराई हुई हैं सामंथा रुथ प्रभु, बोलीं- बजट बहुत ज्यादा है 
'शाकुंतलम' की रिलीज से पहले घबराई हुई हैं सामंथा रुथ प्रभु (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@samantharuthprabhuoffl)

'शाकुंतलम' की रिलीज से पहले घबराई हुई हैं सामंथा रुथ प्रभु, बोलीं- बजट बहुत ज्यादा है 

Apr 05, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ वक्त से 'शाकुंतलम' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। 'शाकुंतलम' में सामंथा के साथ देव मोहन, सचिन खेडेकर और मोहन बाबू भी अहम भूमिका में हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस बीच अब सामंथा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया कि 'शाकुंतलम' को काफी अधिक बजट में बनाया गया है।

सामंथा

14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक सामंथा ने कहा, "मैं उत्साहित होने के साथ थोड़ी घबराई हुई भी हूं। फिल्म का बजट काफी ज्यादा है, लेकिन मुझे लगता है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी।" यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉ एम मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन और जीशु सेनगुप्ता भी है। 'शाकुंतलम' के जरिए अल्लू अर्जुन की 6 साल की बेटी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।