सामंथा रुथ प्रभु ने किए पलानी मुरुगन मंदिर में दर्शन, चढ़ी 600 सीढ़ियां
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु न सिर्फ दक्षिण भारतीय, बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। मौजूदा वक्त में सामंथा अपनी आगामी फिल्म 'शाकुंतलम' को लेकर चर्चा में हैं, जो 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अभिनेत्री आशीर्वाद लेने के लिए हाल ही में तमिलनाडु के प्रसिद्ध पलानी मुरुगन मंदिर पहुंची थीं। रिपोर्ट्स हैं कि इस दौरान उन्होंने 600 सीढ़ियां चढ़ीं और हर कदम पर कपूर भी जलाया।
सामंथा का इलाज चल रहा है इलाज
सामंथा का पिछले कुछ समय से मायोसिटिस का इलाज चल रहा है। यह एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है। यह बैक्टीरिया और वायरस के हमारे मांसपेशियों पर हमले के कारण होती है। ऐसे में अभिनेत्री की पूरी टीम ने मास्क लगा रखा था। सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'शाकुंतलम' में देव मोहन राजा के साथ दिखेंगी। गुनाशेखर इसके निर्देशक हैं। इसके अलावा वह जल्द वरुण धवन के साथ 'गढ़' की शूटिंग शुरू करेंगी।