
'द फैमिली मैन 2' के बाद नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में नजर आ सकती हैं सामंथा
क्या है खबर?
सामंथा अक्किनेनी दक्षिण भारतीय फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री हैं। हाल में रिलीज हुई वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में अपने प्रदर्शन को लेकर सामंथा चर्चा में बनी हुई हैं।
फिल्म समीक्षकों ने सीरीज में सामंथा के किरदार की खूब तारीफ की है। अब जानकारी सामने आ रही है कि सामंथा नेटफ्लिक्स की आगामी वेब सीराज में नजर आ सकती हैं।
'द फैमिली मैन 2' की सफलता के बाद यह अभिनेत्री अपने आगामी प्रोजेक्ट में जुट गई हैं।
रिपोर्ट
सीरीज में मुख्य भूमिका में दिखेंगी सामंथा
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सामंथा को नेटफ्लिक्स के आगामी प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है।
बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स सामंथा को लेकर एक वेब सीरीज बनाने की योजना पर काम कर रही है। अभिनेत्री को सीरीज में मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
यह एक त्रिभाषी वेब सीराज होगी, जिसका आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है। यदि सामंथा सीरीज का हिस्सा बनती हैं, तो दर्शक फिर उन्हें नए अवतार में देख पाएंगे।
प्रदर्शन
'द फैमिली मैन 2' में सामंथा का प्रदर्शन रहा शानदार
सीरीज में उन्हें तमिल रिबेल राजी के किरदार में देखा गया है। सामंथा को कभी इस तरह के अवतार में नहीं देखा गया था। सामंथा ने बड़ी बारीकी से राजी का किरदार उकेरा है।
उन्होंने अपने किरदार में जान फूंकने के लिए काफी मेहनत की है। सामंथा जिस तरह के मेकअप और लुक में दिखी हैं, वह भी चर्चा का विषय रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज के लिए सामंथा ने मेकर्स से करीब 3-4 करोड़ रुपये वसूले हैं।
जानकारी
साउथ की स्टार हैं सामंथा
सामंथा तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय कलाकार हैं। उन्हें अबतक चार फिल्मफेयर अवॉर्ड, दो नंदी अवॉर्ड, चार दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड और तीन सिनेमा अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
उन्होंने 2010 में फिल्म 'या माया चेस्वे' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। वह एक साल में कई फिल्मों में नजर आती हैं।
तमिल में विजय सेतुपति के साथ 'मर्सेल' और तेलुगु में रामचरण के साथ 'रंगस्थलम' सामंथा के लिए सुपरहिट साबित हुई हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी सामंथा
सामंथा अपनी आगामी फिल्म 'शकुंतलम' में नजर आने वाली हैं। 'शकुंतलम' पौराणिक कथा राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी पर आधारित है।
इस फिल्म को निर्देशक गुणाशेखर द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इस फिल्म के लिए पहले अभिनेत्री पूजा हेगड़े को अप्रोच किया गया था।
अभिनेत्री ने हाल में अपनी तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'काथु वकुला रेंडु कधल' की शूटिंग पूरी की है। इसमें नयनतारा और विजय सेतुपति भी दिखने वाले हैं।