Page Loader
'सैम बहादुर' देख भावुक हुए विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल, मेघना गुलजार को कहा धन्यवाद 
'सैम बहादुर' देख भावुक हुए श्याम कौशल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shamkaushal09)

'सैम बहादुर' देख भावुक हुए विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल, मेघना गुलजार को कहा धन्यवाद 

Nov 30, 2023
06:48 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल इस वक्त अपनी फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता इन दिनों फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों का रुख करेगी। इससे पहले बीती रात (29 नवंबर) निर्माताओं ने मुंबई में 'सैम बहादुर' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमें विक्की की पत्नी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ समेत पूरा परिवार पहुंचा। अब विक्की के पिता ने एक नोट साझा कर मेघना गुलजार को धन्यवाद कहा है।

नोट

गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं- श्याम 

विक्की ने पिता श्याम ने लिखा, 'भगवान की कृपा से कल विक्की पुत्तर की फिल्म 'सैम बहादुर' देखी। बहुत विनम्र, धन्य और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। भारत के पहले फील्ड मार्शल के बारे में एक अवश्य देखी जाने वाली फिल्म। धैर्य, दृढ़ संकल्प और बुद्धिमत्ता की एक प्रेरणादायक कहानी। उत्कृष्ट निर्देशन और प्रदर्शन। धन्यवाद मेघना। लव यू विक्की पुत्तर। रब रक्खा।' 'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट