'सैम बहादुर': रणबीर कपूर की 'एनिमल' से भिड़ंत पर विक्की कौशल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
'सैम बहादुर' का टीजर सामने आ चुका है, जिसमें विक्की की अदाकारी देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर की 'एनिमल' से होगा।
अब आखिरकार विक्की ने 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' की भिड़ंत पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
बयान
भिड़ंत पर क्या कहना है विक्की कौशल का?
'सैम बहादुर' के टीजर लॉन्च कार्यक्रम में विक्की ने रणबीर की 'एनिमल' से भिड़ंत पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "रणबीर और मैं 1 दिसंबर को अपनी-अपनी फिल्में दर्शकों के बीच पेश करेंगे और उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को दोनों फिल्में पसंद आएंगी। 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के लिए सिनेमाघरों में पर्याप्त दर्शक मौजूद होंगे।"
'सैम बहादुर' में विक्की भारत के महानतम युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं।
सैम बहादुर
पति-पत्नी की भूमिका निभाएंगे विक्की-सान्या
'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका में नजर आएंगी। इसका मतलब है कि विक्की और सान्या फिल्म में कपल के रूप में दिखेंगे।
फातिमा सना शेख को श्रीमती इंदिरा गांधी के रूप में देखा जाएगा।
'दंगल' में बहनों की भूमिका में दिखने के बाद यह दूसरा मौका है, जब सान्या और फातिमा स्क्रीन शेयर करेंगी।
इससे पहले ये दोनों अनुराग कश्यप की फिल्म 'लूडो' में साथ नजर आए थे।