फिल्म 'सैम बहादुर' का टीजर जारी, विक्की कौशल का दिखा एकदम अलग अवतार
क्या है खबर?
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' इन दिनों सुर्खियों में है। इसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'राजी' के बाद मेघना और विक्की के बीच यह दूसरी फिल्म है।
अब निर्माताओं ने 13 अक्टूबर (शुक्रवार) को 'सैम बहादुर' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें विक्की एकदम अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
'सैम बहादुर' में विक्की भारत के महानतम युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं।
सैम बहादुर
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
'सैम बहादुर' की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ।
1972 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया।
'सैम बहादुर' में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी हैं।
यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर की 'एनिमल' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
ज़िंदगी उनकी. इतिहास हमारा.#Samबहादुर Teaser out now.
— RSVP (@RSVPMovies) October 13, 2023
In cinemas 1.12.2023@meghnagulzar @vickykaushal09 @sanyamalhotra07 @fattysanashaikh @RonnieScrewvala @Mdzeeshanayyub #NeerajKabi @govvindnamdev #AanjjanSrivastav #BhavaniIyer #ShantanuSrivastava @maharshs @ZeeMusicCompany… pic.twitter.com/2X9rqdm3oY