साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर मिलेगा तोहफा, 'सिकंदर' से सामने आएगी सलमान खान की नई झलक
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता साजिद नाडियाडवाला आज यानी 18 फरवरी को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं।
ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद है कि उनके जन्मदिन पर 'सिकंदर' से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ सकता है। सलमान खान फिल्म के हीरो हैं और साजिद निर्माता।
अब सलमान ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साजिद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर बताया कि आज दोपहर 3:33 बजे 'सिकंदर' से अभिनेता का नया लुक सामने आएगा।
पोस्ट
टीजर पहले ही आ चुका है सामने
सलमान ने साजिद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो साजिद नाडियाडवाला। मैं 3:33 बजे पोस्टर के अनावरण का इंतजार कर रहा हूं।' सलमान तस्वीर में साजिद को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान का धाकड़ अवतार दिखा था।
यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कलाकार
रश्मिका मंदाना के साथ बनी है सलमान की जोड़ी
'सिकंदर' में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
'सिकंदर' में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी अभिनय करते नजर आएंगे।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है। यह सलमान और मुरुगादॉस के बीच पहला सहयोग है।