Page Loader
सलमान खान को पसंद आई 'लापता लेडीज', किरण राव से बोले- मेरे साथ कब काम करोगी?
किरण राव के साथ काम करने को बेताब सलमान खान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान को पसंद आई 'लापता लेडीज', किरण राव से बोले- मेरे साथ कब काम करोगी?

Mar 14, 2024
04:29 pm

क्या है खबर?

आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' की कहानी और तमाम कलाकारों की अदाकारी ने समीक्षकों का दिल जीत लिया है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बावजूद इसके फिल्म को अब तक बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस फिल्म की सरहाना की और अब इस सूची में दिग्गज अभिनेता सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है। इसके साथ भाईजान ने किरण के साथ काम करने की इच्छा जताई है।

बयान

सलमान ने पिता के साथ देखी 'लापता लेडीज'

सलमान ने लिखा, 'अभी किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' देखी। वाह वाह किरण। मैंने सच में इस फिल्म का आनंद लिया और मेरे पिता ने भी। शानदार काम। मेरे साथ कब काम करोगी?' 'लापता लेडीज' की कहानी घूंघट की आड़ में 2 नई नवेली दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है। यह फिल्म स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा जैसे सितारों से सजी है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'लापता लेजीड' 10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट