Page Loader
सलमान खान को पसंद 'टाइगर-जोया' की जोड़ी, शादीशुदा जोड़ों से की 'टाइगर 3' देखने की अपील
सलमान खान ने 'टाइगर 3' पर की बात

सलमान खान को पसंद 'टाइगर-जोया' की जोड़ी, शादीशुदा जोड़ों से की 'टाइगर 3' देखने की अपील

Dec 05, 2023
04:15 pm

क्या है खबर?

सलमान खान इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सलमान फिलहाल अपनी इसी फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 'टाइगर' फ्रैंचाइजी पर बात की और बताया कि इसमें अलग-अलग निर्देशकों के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा। साथ ही उन्होंने अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म 'फर्रे' पर भी बात की।

खुलासा

इस बात से खुश हुए सलमान

फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में सलमान ने बताया कि उन्हें अब तक 'टाइगर 3' के लिए मिली तारीफों में सबसे खास टिप्पणी कौन-सी लगी। वह बोले- "एक्शन से लबरेज तो खैर ये है ही, लेकिन पर्दे पर जिस तरह से पति-पत्नी की केमिस्ट्री की तारीफ हो रही है, वो मेरे दिल के सबसे करीब है।" उन्होंने कहा, "टाइगर और जोया (कैटरीना कैफ) की जोड़ी ऐसी है, जो असल जीवन में लोगों को प्रोत्साहित करती है।"

अपील

सलमान ने की ये गुजारिश

सलमान ने यह भी कहा, "मुझे लगता है कि हर पत्नी को अपने पति को 'टाइगर 3' दिखाने ले जाना चाहिए ताकि वे सिनेमाघरों से बाहर निकलते ही टाइगर और जोया की तरह ही बन जाएं।" 'टाइगर' फ्रैंचाइजी के निर्देशकों पर सलमान ने कहा, "कबीर खान से लेकर अली अब्बास जफर और मनीष शर्मा तक तीनों ने अपनी तरफ से शत प्रतिशत दिया। किसी ने भी फ्रैंचाइजी को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।"

खुशी

भांजी के लिए कही ये बात

'फर्रे' के जरिए सलमान की भांजी अलीजेह ने बॉलीवुड में कदम रखा है और फिल्म के निर्माता सलमान हैं। इसकी सफलता पर वह बोले, "मुझे खुशी है कि अलीजेह और अन्य सभी कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जब कोई फिल्म सफल होती है तो इसका मतलब है कि निर्माता के प्रयासों की सराहना की जा रही है। हालांकि, अलीजेह कभी एक्टर नहीं बनना चाहती थी। हम उसके लिए खुश हैं। यह हम सभी के लिए खुशी का पल हैं।"

आगामी फिल्में

सलमान की ये फिल्में हैं कतार में

सलमान जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'द बुल' में नजर आएंगे। दोनों 25 साल बाद साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में सलमान जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे और इसमें उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। इसके अलावा सूरज बड़ाजात्या की फिल्म भी सलमान के पास है। फिल्म का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन सलमान इस पर अपनी मोहर लगा चुके हैं। वह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में भी नजर आने वाले हैं।

पोल

आप सलमान खान की किस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं?