सलमान खान की फिल्म 'द बुल' ईद पर देगी दस्तक, ऐसी है करण जौहर की तैयारी
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। हालांकि, अब बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार बड़ी धीमी पड़ गई है। बहरहाल, सलमान निर्माता करण जौहर की फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उनका एक अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा। कुछ ही दिन पहले सलमान ने इस फिल्म पर अपनी मोहर लगाई है। अब इससे जुड़ीं नई जानकारियां बाहर आई हैं।
2025 में ईद पर आएगी फिल्म
पिंकविला के मुताबिक, शूटिंग के लिए सलमान ने करण को ढेर सारी तारीखें दी हैं, क्योंकि ये असल घटना से प्रेरित फिल्म है, इसलिए फिल्म बनने में समय लेगी। इस फिल्म की शूटिंग फरवरी, 2024 से शुरू होकर अगस्त में खत्म होगी। पहले खबर थी कि यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर दर्शकों के बीच आएगी, लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की यह फिल्म अगले साल नहीं, बल्कि 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
स्लिम-ट्रिम अवतार में नजर आएंगे सलमान
नई जानकारी के मुताबिक, 'द बुल' में सलमान का अवतार देखने लायक होगा। वह इसमें अर्धसैनिक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे, जिसके लिए उन्हें पतला दिखना है। इस शारीरिक बदलाव के लिए उन्होंने अपने शरीर पर काम करना शुरू कर दिया है। यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिलहाल धर्मा प्रोडक्शंस की टीम फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में लगी हुई है। जल्द ही मुंबई में 'द बुल' के लिए सेट बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
एक नहीं, बनेंगे कई सेट
करण की टीम चाहती है कि जिस दौर में फिल्म सेट है, उसे VFX की मदद से बनाने के बजाय, उस दौर से मिलते-जुलते असली सेट बनाए जाएं। बाकायदा एक आर्ट टीम इस काम में लगी हुई है। फिल्म के लिए कई सेट बनाने पड़ेंगे, जिसमें बहुत खर्चा होने वाला है। इसके अलावा कलाकारों के कॉस्ट्यूम और वर्दी बनाने पर भी काम चल रहा है। निर्माता जल्दबाजी के चक्कर में फिल्म की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते।
'ऑपरेशन कैक्टस' पर आधारित होगी फिल्म
करण यह नहीं चाहते कि भारतीय सेना पर आधारित फिल्म में किसी किस्म की कमी या चूक रह जाए। 'द बुल' 1988 में हुए भारतीय सेना द्वारा किए गए 'ऑपरेशन कैक्टस' पर आधारित है। वही मिशन, जिसमें मालदीव के राष्ट्रपति को बचाकर अपना दमखम दिखाया था। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 'शेरशाह' का निर्देशन कर चुके विष्णुवर्धन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं ओर यह उनकी दूसरी हिंदी फिल्म है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सलमान अक्सर अपनी फिल्में ईद पर रिलीज करते हैं। उनकी पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी इसी मौके पर आई थी। 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'किक', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' भी ईद पर आईं। खास बात है कि ये सभी फिल्में सफल रही थीं।