Page Loader
'बेबी जॉन' के सेट पर एटली को खूब चिढ़ाते थे सलमान, निर्देशक ने कही ये बात
कैमियो शूट के दौरान सलमान खान ने ली एटली की चुटकी

'बेबी जॉन' के सेट पर एटली को खूब चिढ़ाते थे सलमान, निर्देशक ने कही ये बात

Dec 18, 2024
12:32 pm

क्या है खबर?

वरुण धवन जल्द ही फिल्म 'बेबी जॉन' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान मेहमान (कैमियो) भूमिका में दिखाई देंगे, जिसके लेकर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। अब 'बेबी जॉन' के सह-निर्माता एटली ने बताया किया कि सलमान फिल्म के सेट पर सभी के साथ खूब हंसी-मजाक करते थे और उन्हें खूब चिढ़ाया करते थे।

बयान 

एटली ने कही ये बात 

पिंकविला के साथ एक विशेष बातचीत में एटली ने खुलासा किया कि उन्होंने सलमान को एक कप कॉफी पर कैमियो करने की योजना बनाई थी और वह इसके लिए तुरंत मान भी गए। एटली ने कहा, "सलामन सेट पर शेर की तरह बैठे थे। उनकी मौजूदगी से सेट पर शानदार माहौल बन जाता था। वे सेट पर खूब हंसी-मजाक किया करते थे। भाईजान अपने कैमियो के लिए सेट पर 20 मिनट पहले पहुंच गए थे।"

बेबी जॉन

एटली को चिढ़ाया करते थे सलमान

हाल ही में वरुण ने बताया कि सलमान सेट पर एटली को चिढ़ाया करते थे। उन्होंने बताया कि एक बार सलमान ने एटली को चिढ़ाते हुए "ब्रूस ली का भाई" कहा था। कुछ दिन पहले 'बेबी जॉन' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिससे यह पुष्टि हो गई कि सलमान फिल्म में धमाकेदार कैमियो करेंगे। वरुण के अलावा 'बेबी जॉन' में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे सितारे भी अभिनय करते नजर आएंगे।