'टाइगर 3' की शूटिंग के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए थे अभिनेता इमरान हाशमी
अभिनेता इमरान हाशमी पिछले कई दिनों से फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में हैं और हों भी क्यों ना, इसमें वह सलमान खान से दो-दो हाथ करते जो दिखने वाले हैं। हालांकि, अब तक उन्होंने खुद यह बात स्वीकार नहीं की थी कि वह इस फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। हाल ही में इमरान ने कहा कि वह बीते महीने कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। आइए जानते हैं इमरान ने इस बारे में क्या कुछ कहा।
ऑस्ट्रिया पहुंचते ही कोरोना की चपेट में आ गए थे इमरान
इमरान ने कहा, "कोरोना संक्रमित होने का अनुभव बहुत ही डरावना रहा। बीते महीने 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रिया के विएना पहुंचते ही मैं कोरोना की चपेट में आ गया था। शायद सफर के दौरान ही मैं वायरस का शिकार हो गया। वहां पहुंचने के दो दिन बाद ही मुझे लक्षण दिखने लगे थे।" इमरान ने बताया कि वह चार दिन में ही इससे उबर गए थे। इमरान पहले ही कोविशिल्ड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।
'टाइगर 3' में काम करने से इनकार करते रहे इमरान
इमरान ने अब इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है कि वह 'टाइगर 3' का हिस्सा हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने कहा था, "आपसे किसने कहा कि मैंने इस फिल्म की शूटिंग कर ली है? लोग खुद ऐसी बातें कर रहे हैं। मैं तो इस फिल्म का हिस्सा ही नहीं हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि आखिर लोग इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं? मैंने कभी नहीं कहा कि मैं यह फिल्म कर रहा हूं।"
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे इमरान
इमरान जल्द ही हॉरर फिल्म 'Dybbuk' में नजर आएंगे। इन दिनों वह अपनी इसी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। कुछ ही दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में उनके साथ निकिता दत्ता और मानव कौल नजर आएंगे। इसके अलावा इमरान, अक्षय कुमार के साथ हिट मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे। इमरान फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।
देश में कैसे हैं कोरोना के हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13, 451 नए मामले सामने आए और 585 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,42,15,653 हो गई है। इनमें से 4,55,653 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 1,201 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं, 32 मरीजों की मौत हुई। केरल में 7,163 लोग संक्रमित पाए गए और 90 मरीजों की मौत हुई।