सलमान खान फायरिंग के बाद पहली बार निकले घर से बाहर, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
सलमान खान के मुंबई स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई, जिसके बाद कई मशहूर हस्तियां अभिनेता का हाल-चाल लेने उनके घर पहुंचीं।
फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।
गोलीबारी की घटना के बाद सलमान अब पहली बार घर से बाहर निकले। इस दौरान वह सुरक्षा से घिरे हुए थे।
उनकी गाड़ी के आगे-पीछे पुलिस की गाड़ियां थी। जब सलमान अपार्टमेंट से बाहर निकले तो पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को भी हटाया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
A fearless TIGER #SalmanKhan 💪🔥pic.twitter.com/TKNMdIO3zR
— MASS (@Freak4Salman) April 15, 2024
सलमान
काम जारी रखेंगे सलमान
सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में भाईजान को गैलेक्सी अपार्टमेंट से अपनी गाड़ी में निकलते हुए देखा जा सकता है।
बता दें, घर के बाहर फायरिंग के बाद भी सलमान अपना काम जारी खरने वाले हैं। उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों से किसी भी योजना को रद्द न करने के लिए कहा है।
सलमान फायरिंग की घटना को अपनी जिंदगी में ज्यादा तवज्जों नहीं देना चाहते।