सलमान खान की 'सिकंदर' से जॉन अब्राहम की 'डिप्लोमैट' तक, मार्च में आएंगी ये फिल्में
क्या है खबर?
मार्च का महीना सिने प्रेमियाें के लिए बेहद खास होने वाला है। कई वो फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जिनका इंतजार दर्शक पिछले काफी समय से कर रहे हैं।
एक ओर जहां सलमान खान अपनी बहुचर्चित फिल्म 'सिकंदर' लेकर सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं, वहीं जॉन अब्राहम डिप्लोमेट के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होने वाले हैं।
आइए जानते हैं मार्च में कौन-सी फिल्म कब रिलीज होने वाली है।
#1
'सिकंदर'
शुरुआत 'सिकंदर' से करते हैं, जिसके हीरो सलमान खान हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
अब 'सिकंदर' का नया टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर सलमान का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने वाली है।
#2
'डिप्लोमैट'
अभिनेता जॉन अब्राहम पिछली बार फिल्म 'वेदा' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया, लेकिन एक्शन से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
पिछले काफी समय से जॉन अपनी अगली फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली है।
यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका में दिखेंगे।
#3
'धड़क 2'
करण जौहर ने पिछले साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' के सीक्वल 'धड़क 2' का ऐलान किया था। इस फिल्म में पहली बार तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
करण ने 2018 में 'धड़क' का निर्माण किया था। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म ने करीब 110 करोड़ रुपये कमाए थे।
#4 और #5
'नादानियां' और 'बी हैप्पी'
अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान नादानियां से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी खुशी कपूर के साथ बनी है। 'नादानियां' का प्रीमियर 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
उधर अभिषेक बच्चन फिल्म 'बी हैप्पी' लेकर आ रहे हैं, जिसके निर्देशक रेमो डिसूजा हैं। इस फिल्म में अभिषेक एक बेटी के पिता का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।