'सिकंदर' का नया टीजर जारी, सलमान खान का दिखा धाकड़ अवतार
क्या है खबर?
काफी समय से सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
अब 'सिकंदर' का नया टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। भाईजान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी दमदार है।
सिकंदर
'सिकंदर' में नजर आएंगे ये कलाकार
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी पहली बार जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। टीजर में उनकी भी झलक दिख रही है।
इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे। वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं।
इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि फिल्म का पहला टीजर दिसंबर, 2024 में आया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Jo dilon par karta hai raj woh aaj kehlata hai Sikandar
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 27, 2025
https://t.co/Bn5NdtKN2z #SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss
@iamRashmika #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna #AyanKhan @DOP_Tirru…