सलमान खान ने 5 साल के लिए OTT प्लेटफॉर्म के साथ की करोड़ों रुपये की डील
सलमान खान वो नाम हैं, जिनकी फिल्में भले ही न चलें, लेकिन उनकी स्टार पावर ऐसी है कि चाहकर भी कोई उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पाता। प्रशंसकों के बीच उनकी जबरदस्त दीवानगी है। यही वजह है कि फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन सलमान की लोकप्रियता ज्यों की त्यों है। बहरहाल, अब खबर है कि सलमान ने एक OTT प्लेटफॉर्म से करोड़ों रुपये का सौदा किया है।
डील की तहत सबसे पहले रिलीज होगी ये फिल्म
ईटाइम्स को सलमान से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ZEE5 के साथ उन्होंने एक्सक्लूसिव सैटेलाइट राइट्स के लिए 5 साल की डील की है, जो इसी साल जनवरी से शुरू हुई है। इस डील के तहत जो पहली फिल्म रिलीज होगी, वो उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' है, जिसमें सलमान की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी हैं। बता दें कि ZEE इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूटर भी था।
पुराना है ZEE5 और सलमान का कनेक्शन
ZEE5 और सलमान का कनेक्शन काफी पुराना है। इस प्लेटफॉर्म पर सलमान की फिल्म 'राधे' भी आई थी, जिसे इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला कि पहले दिन ही सर्वर क्रैश हो गया। खबरें हैं कि सलमान के पास फिलहाल करण जौहर की एक फिल्म है। इसके अलावा सूरज बड़जात्या भी उनके साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं, वहीं उनके भाई सोहेल खान भी अपने नए प्रॉजेक्ट के साथ तैयार हैं। ये सभी फिल्में सिनेमाघरों के बाद ZEE5 पर स्ट्रीम होंगी।
'टाइगर 3' नहीं है सलमान की इस डील का हिस्सा
सूत्र के मुताबिक, पिछली बार जब सलमान ने ऐसी ही एक डील की थी तो उन्हें 400 से 500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। हालांकि, 'टाइगर 3' इस डील का हिस्सा नहीं होगी क्योंकि इस फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स पहले ही दूसरे OTT प्लेटफॉर्म के साथ इसका सौदा कर चुकी है। 'टाइगर 3' सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। फिल्म में शाहरुख खान भी होंगे। यह 10 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
सलमान की आने वाली दूसरी फिल्में
सलमान की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' भी खूब चर्चा में है। खास बात यह है कि इसमें सलमान के साथ शाहरुख खान नजर आएंगे और दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। सलमान 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल 'पवन पुत्र' में भी दिखेंगे, जिसमें उनके साथ इस बार करीना कपूर की जगह पूजा हेगड़े दिखाई दे सकती हैं। साजिद नाडियाडवाला के साथ उनकी 'किक 2' भी आने वाली है। इसके अलावा फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' भी सलमान के खाते से जुड़ी है।