Page Loader
सलमान खान ने फिल्म 'वॉन्टेड' के गाने पर दिखाया 'जलवा', मंच पर सुर भी लगाए
सलमान खान 'मेरा ही जलवा' गाने पर किया डांस (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान ने फिल्म 'वॉन्टेड' के गाने पर दिखाया 'जलवा', मंच पर सुर भी लगाए

Aug 28, 2024
05:45 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में सलमान मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म 'वांटेड' के गाने 'मेरा ही जलवा' पर जबरदस्त डांस किया। सलमान के प्रशंसक यह वीडियो देख खुशी से झूम उठे हैं। उनका ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। डांस करने के बाद सलमान ने 'आते जाते जो मिलता' गाना भी गाया।

वांटेड

सोनू निगम भी कार्यक्रम में पहुंचे 

दिव्यज फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सलमान के साथ सोनू निगम भी पहुंचे थे, जहां दोनों ने पर्यावरण के अनुकूल गणेश चतुर्थी उत्सव को बढ़ावा दिया। बता दें फिल्म 'वॉन्टेड' (2009) को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। 35 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस 128.23 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म में सलमान के साथ प्रकाश राज, आयशा टाकिया, महेश मांजरेकर और विनोद खन्ना जैसे सितारों ने अभिनय किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो