
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर कब होगा? सामने आई ये बड़ी जानकारी
क्या है खबर?
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस शो के 19वें सीजन का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। 'बिग बॉस 19' की मेजबानी भी सलमान खान ही करने वाले हैं। अब खबर आ रही है कि सलमान जुलाई की शुरुआत में पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। आइए जानें 'बिग बॉस 19' का कब हो सकता है।
रिपोर्ट
जानिए क्या होगी इस सीजन की थीम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस 19' की थीम 'रिवाइंड' रखी गई है और खास बात यह है कि इस बार दर्शक प्रतियोगियों को नॉमिनेट करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं, इस सीजन में 'सीक्रेट रूम' को भी दोबारा पेश किया जाएगा। इस सीजन पर एंडेमोल शाइन इंडिया पैसा लगाने के लिए तैयार हुआ है। सलमान जुलाई की शुरुआत में पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं, वहीं अगस्त में इस शो का प्रीमियर टीवी पर होगा।
फिल्म
अपूर्वा लखिया के साथ काम कर रहे सलमान
काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। अब सलमान अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं, जिसके निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 2025 की दूसरी छमाही में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म कहानी साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। अपूर्वा की फिल्म में सलमान भारतीय सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे।