
सलमान खान ने साझा किया गणपति विसर्जन का वीडियो, जमकर थिरकते नजर आए अभिनेता
क्या है खबर?
सलमान खान ने हर बार की तरह इस साल भी अपने परिवार के साथ धूम धाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया।
अब सलमान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर गणपति विसर्जन का वीडियो साझा किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सलमान जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बप्पा की आरती की और आशीर्वाद भी लिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान बप्पा के कानों में कुछ कह रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Happy Ganesh Chaturthi pic.twitter.com/Ac7d9Om86v
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 9, 2024
फिल्म
'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान
काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुरुगडॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।
'सिकंदर' में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
यह फिल्म अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।