सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने 10 साल बाद मिलाया हाथ, एक्शन फिल्म में करेंगे काम
पिछले साल को 'टाइगर 3' के साथ धमाकेदार बनाने वाले सलमान खान के प्रशंसक बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। सभी को इस बात के ऐलान का इंतजार है कि आखिर भाईजान किस फिल्म से उनका मनोरंजन करने लौटेंगे। जहां अभिनेता 'द बुल' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं अब खबर आ रही है कि उन्होंने साजिद नाडियाडवाला के साथ हाथ मिलाया है। चलिए जानते हैं पूरी खबर।
ये करेंगे फिल्म का निर्देशन
पिंकविला की एक खबर के अनुसार 10 साल बाद, सलमान और साजिद की जोड़ी एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रही है। बता दें, साजिद और सलमान की जोड़ी आखिरी बार फिल्म 'किक' में साथ काम करती नजर आई थी। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में थीं। प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, साजिद ने सलमान की इस एक्शन फिल्म के लिए निर्देशक के रूप में एआर मुरुगादॉस को चुना है।
सलमान ने तुरंत भरी हामी
सूत्र ने बताया कि सलमान और साजिद पिछले काफी समय से इस फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं। जबसे साजिद और मुरुगादॉस ने फिल्म के बारे में चर्चा शुरू की है तभी से उनके दिमाग में सिर्फ और सिर्फ सलमान का नाम घूम रहा था। जब सलमान को फिल्म की पेशकश की गई तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दी थी। बता दें, यह एक ग्लोबल एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी, जिसे 2024 तक कई देशों में शूट किया जाएगा।
ईद 2025 पर रिलीज करने की योजना
इस आगामी एक्शन थ्रिलर की शूटिंग भारत के कुछ हिस्सों के अलावा पुर्तगाल और अन्य यूरोपीय देशों में की जाएगी। फिल्म का बजट तकरीबन 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बता दें, पिछले साल साजिद के पास आई हर स्क्रिप्ट में से मुरुगादॉस की फिल्म ऐसी थी जिसने निर्माता को सबसे ज्यादा उत्साहित किया था। फिल्म को 2025 में ईद के मौके पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।
कौन हैं एआर मुरुगादॉस?
मुरुगादॉस साउथ के जाने-माने निर्देशक हैं, जिन्होंने 'कथ्थी', 'सरकार', 'दरबार' और 'स्टालिन' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। निर्देशक को हिंदी में 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि मुरुगादॉस ने 2006 में सलमान को 'गजनी' की पेशकश की थी, लेकिन बात नहीं बनी थी। अब 18 साल बाद यह जोड़ी आखिरकार पहली बार एक साथ काम करने के लिए तैयार है।
इन फिल्मों में सलमान और साजिद ने साथ किया काम
सलमान और साजिद बॉलीवुड को कई धमाकेदार फिल्में दे चुके हैं। पिछले 30 वर्षों में दोनों ने 'जीत', 'जुड़वा', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'मुझसे शादी करोगी', 'जान-ए-मन' और 'किक' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। ज्यादातर सभी फिल्मों हिट रही हैं।