Page Loader
साजिद नाडियाडवाला लिख चुके 'किक 2' की कहानी, जानिए सलमान के साथ कब शुरू करेंगे शूटिंग
साजिद नाडियाडवाला ने की 'किक 2' पर बात, बताया कब आएगी फिल्म

साजिद नाडियाडवाला लिख चुके 'किक 2' की कहानी, जानिए सलमान के साथ कब शुरू करेंगे शूटिंग

Jul 13, 2023
07:19 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' के सीक्वल 'किक 2' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब अटकलें लगाई जा चुकी हैं। कभी इससे किसी कलाकार का नाम जुड़ता है तो कभी खबर आती है कि यह ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। हाल ही में इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने सीक्वल से जुड़ीं अहम जानकारियां दीं। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले साजिद।

जुड़ाव

साजिद के दिल के करीब है 'किक'

पिंकविला से साजिद ने कहा, "किक मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसी के जरिए मैंने खुद को एक निर्देशक के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित किया था। यह पहली फिल्म थी, जो मैंने निर्देशित की थी।" उन्होंने कहा, "जैसे ही मैं 'किक' के बारे में बोलता हूं, मुझे बॉलीवुड से जुड़े लोगों के मैसेज आने लगते हैं और यहां तक ​​कि सोशल मीडिया पर भी सवालों की झड़ी लग जाती है कि 'किक 2' कब शुरू होगी।"

शूटिंग

शूटिंग शुरू करने पर कही ये बात

साजिद ने आगे कहा, "अब मैं वादा करता हूं कि 'किक' का विस्तार जरूर होगा। कहानी लिखी जा चुकी है। बस इसकी रिलीज के लिए बेहतर समय चाहिए।" उन्होंने कहा, "एक बार फिर सबकुछ सामान्य हो जाने दीजिए, 'किक 2' की शूटिंग शुरू हो जाएगी। कोरोना काल के बाद सिनेमाघरों का हाल ठीक नहीं रहा, इसलिए हमें इतनी शानदार फिल्म बनानी होगी कि दर्शक सिनेमाघरों का रुख करने पर मजबूर हो जाएं। बस हमें उस सही समय का इंतजार है।"

जानकारी

सलमान ने सुन ली कहानी

साजिद बातचीत में आगे बोले, "सलमान फिल्म की कहानी सुन चुके हैं। बस आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है ताकि हमें इस दिशा में अगला कदम बढ़ा सके। हमें दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देना होगा। हमें न केवल उनके पैसे, बल्कि उनके समय को भी अहमियत देनी होगी और इसके लिए हमें बहुत कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "दर्शक ठीक-ठाक या अच्छी कहानी के लिए नहीं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ कंटेंट के लिए सिनेमाघर आएंगे।"

सफल फिल्म

'किक' ने बाक्स ऑफिस पर की थी जबरदस्त कमाई

'किक' 2014 में रिलीज हुई थी। इसमें डेविल के किरदार में नजर आए सलमान को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 140 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 402 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी बनी थी। उनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा, मिथुन चक्रवर्ती, संजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला, सुनील पाल, रजित कपूर भी फिल्म में अहम भूमिका में थे।