Page Loader
सलमान खान की 'सिकंदर' के टीजर ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में कितनी बार देखा गया? 
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के टीजर ने तोड़ा रिकॉर्ड (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

सलमान खान की 'सिकंदर' के टीजर ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में कितनी बार देखा गया? 

Dec 30, 2024
02:12 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाल है, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। बीते 28 दिसंबर को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें भाई जबरदस्त एक्शन करते नजर आए। प्रशंसक एक्शन से भरपूर इस टीजर को काफी पसंद कर रहे है। आलम यह है कि 'सिकंदर' की टीजर ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

टीजर

'डंकी' को पछाड़ा

'सिकंदर' का टीजर 24 घंटे के अंदर यूट्यूबर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीजर बन गया है। 24 घंटे में इस टीजर को 4.8 करोड़ बार देखा जा चुका है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' (3.68 करोड़ व्यूज) के नाम था। 'सिकंदर' में सलमान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

निर्माताओं ने जताई खुशी