'सिकंदर' का नया गाना 'सिकंदर नाचे' जारी, रश्मिका मंदाना के साथ डांस करते दिखे सलमान खान
क्या है खबर?
जब से 'सिकंदर' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। खास बात यह है कि इस फिल्म के हीरो सलमान खान हैं।
फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
अब निर्माताओं ने 'सिकंदर' का नया गाना 'सिकंदर नाचे' जारी कर दिया है, जिसे अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने मिलकर गाया है। गाने के बोल समीर ने लिखे हैं।
सिकंदर
कब रिलीज होगी फिल्म?
'सिकंदर नाचे' गाने में सलमान और रश्मिका के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। जोनों की जोड़ी को प्रशंसक खूब पंसद कर रहे हैं।
सलमान और रश्मिका के अलावा इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
इसके अलावा वरुण धवन की भतीजी और अभिनेत्री अंजिनी धवन भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं।
बता दें कि 'सिकंदर' को ईद, 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#SikandarNaache Out Now https://t.co/tvBtpG4UDu#SajidNadiadwala’s #Sikandar
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 18, 2025
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika #KabirLal@jam8studio @khan_ahmedasas @SameerAnjaan #AmitMishra @AkasaSing #SiddhantMiishhraa @NGEMovies @SKFilmsOfficial @ZeeMusicCompany @PenMovies…