LOADING...
'राधे' बनी 65 से ज्यादा देशों में एप्पल टीवी पर लाइव होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

'राधे' बनी 65 से ज्यादा देशों में एप्पल टीवी पर लाइव होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

May 20, 2021
08:25 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'राधे' रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही है। भले ही फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी, लेकिन आए दिन फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। अब खबर है कि 'राधे' 65 से ज्यादा देशों में एप्पल टीवी पर लाइव होने वाली पहली फिल्म बन गई है। इससे पहले फिल्म ने OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर भी रिकॉर्ड बनाया था। अब इसने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

जानकारी

100 से अधिक देशों में दिखाई जाएगी फिल्म

अफ्रीका, एशिया और यूरोप जैसे महाद्वीपों के 65 से अधिक देश जैसे कि बेल्जियम, डेनमार्क, कनाडा, फिजी, मलेशिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और मॉरिशस में एप्पल टीवी (आईट्यून्स) पर लाइव होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, निर्माता आने वाले दिनों में अतिरिक्त क्षेत्रों में फिल्म प्रसारित करेंगे, जिसमें गूगल प्ले, सिंगापुर में सिंगटेल, अफ्रीका में माय मूवीज जैसे अलग-अलग माध्यमों पर 100 से अधिक देशों को शामिल किया जाएगा।

रिकॉर्ड

भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म ने रचा इतिहास

एप्पल टीवी के अलावा 'राधे' वर्तमान में कनाडा में बेल फाइब टीवी और ऑप्टिक टीवी, अफ्रीका में बॉक्स ऑफिस DStv और कैरिबियन में फ्लो ऑन डिमांड के साथ प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड पर ZEE5 जैसे प्लेटफॉर्म पर भी लाइव है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी फिल्म ने इतने अनोखे फॉर्मेट में दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है। 'राधे' 'पे पर व्यू' फॉर्मेट पर ZEE प्लेक्स और DTH पर भी रिलीज की गई है।

Advertisement

कलेक्शन

भारत में 'राधे' ने पहले वीकेंड में की इतनी कमाई

'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को त्रिपुरा के तीन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है क्योंकि यह देश का इकलौता राज्य है, जहां सिनेमाघर खुले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 'राधे' ने पहले दिन यानी 13 मई को 10,432 रुपये का कलेक्शन किया। शुक्रवार को कमाई बढ़कर लगभग 22,518 रुपये हो गई, जबकि शनिवार और रविवार को लगभग 13,485 रुपये की कमाई की, जिससे चार दिन के सप्ताहांत का कलेक्शन लगभग 59,920 रुपये हो गया।

Advertisement

उपलब्धि

सलमान की फिल्म 'राधे' ने ओटीटी पर बनाया ये रिकॉर्ड

'राधे' को पहले दिन सिर्फ ZEE5 पर रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिले हैं। इसे पहले दिन 42 लाख से अधिक बार देखा गया। यही नहीं सलमान के फैंस की सुनामी से एप का सर्वर भी पहले ही दिन क्रैश हो गया था। इसके बाद सलमान ने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया था। ट्रेड एक्सपर्ट बताते हैं कि OTT पर रिलीज के बावजूद सिर्फ तीन सिनेमाघरों से तमाम बाधाओं के बीच चार दिन में 60,000 की कमाई मायने रखती है।

जानकारी

ईद पर रिलीज हुई थी 'राधे'

प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिका में हैं। 'राधे' 13 मई यानी ईद पर रिलीज हुई थी। यह 2017 के कोरियाई एक्शन ड्रामा फिल्म 'द आउटलॉज' पर आधारित है। इसमें सलमान एक अंडरकवर कॉप की भूमिका में नजर आए, वहीं, विलेन बने रणदीप ने एक हिंसक और सनकी ड्रग माफिया का किरदार निभाया है। वैसे सलमान की इस फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं।

Advertisement