
सलमान खान की नई तस्वीर ने प्रशंसकों उलझन में डाला, आपने देखी क्या?
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने सफेद कुर्ता और नीले रंग की जैकेट पहनी हुई है। दाहिने हाथ में भाईजान का ब्रेसलेट दिख रहा है। हालांकि, तस्वीर में सलमान का चेहरा नहीं दिख रहा है। सलमान ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मिलते हैं एक नए मैदान में।'
प्रतिक्रिया
प्रशंसक दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रिया
सलमान की तस्वीर ने प्रशंसकों को उलझन में डाल दिया है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि सलमान की यह तस्वीर 'बिग बॉस 19' से संबंधित है, वहीं कुछ का कहना है कि अभिनेता राजनीति में कदम रखने वाले हैं। कुछ प्रशंसकों ने तो यह भी कहा कि यह सलमान की नई फिल्म का पोस्टर है। बता दें, सलमान इन दिनों फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Bhaijaan ❤️ megastar salman khan 😎🔥💪 @BeingSalmanKhan #SalmanKhan𓃵 pic.twitter.com/eNfPuv6u5w
— Sahin Khan (@SahinKhan174782) July 31, 2025