LOADING...
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर हुआ लीक
'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर हुआ लीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर हुआ लीक

Jan 25, 2023
11:49 am

क्या है खबर?

सलमान खान और शाहरुख खान के लिए 25 जनवरी का दिन बेहद खास है। आज शाहरुख की फिल्म 'पठान' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, वहीं दूसरी तरफ निर्माताओं ने सलमान की आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का पहला टीजर भी जारी कर दिया है। यह टीजर सिनेमाघरों में लॉन्च किया गया है। हालांकि, रिलीज होते ही फिल्म का टीजर ऑनलाइन लीक भी हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सलमान

एक्शन में दिखे सलमान

फिल्म के टीजर में सलमान को एक्शन में देखा जा सकता है। इस टीजर की लंबाई करीब 1 मिनट 45 सेकंड है। यह फिल्म इसी साल ईद (21 अप्रैल) के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं, जबकि सलमान ही इसे प्रोड्यूस करेंगे। पूजा हेगड़े भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में सलमान पहली बार पूजा के साथ रोमांस करते दिखेंगे।

ट्विटर पोस्ट

देखिए वायरल टीजर