Page Loader
सलमान खान की 'फर्रे' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 
'फर्रे' की एडवांस बुकिंग शुरू (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान की 'फर्रे' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 

Nov 23, 2023
01:42 pm

क्या है खबर?

जहां सलमान खान मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं तो वहीं उनके प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बनी फिल्म 'फर्रे' भी पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में है। यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले 'फर्रे' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस खबर की जानकारी खुद भाईजान ने अपने प्रशंसकों को दी है।

फर्रे

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

सलमान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'फर्रे' का नया पोस्टर साझा किया और लिखा, 'टिकट बुक कीजिए और देखिए 'फर्रे' सिनेमाघरों में 24 नवंबर से।' इस फिल्म के जरिए सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। 'फर्रे' में सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट और रोनित बोस रॉय भी नजर आएंगे। इसका निर्देशन सौमेन्द्र पाढ़ी द्वारा किया जा रहा है। टिकट खिड़की पर 'फर्रे' का मुकाबला 'स्टारफिश' से होगा।

ट्विटर पोस्ट

'फर्रे' की एडवांस बुकिंग शुरू

पोल

आप 24 नवंबर को कौन-सी फिल्म देखने जा रहे हैं?