
खुशाली कुमार की 'स्टारफिश' का ट्रेलर जारी, इस किताब पर आधारित है फिल्म की कहानी
क्या है खबर?
टी-सीरीज के मालिक और फिल्म निर्माता भूषण कुमार की छोटी बहन और अभिनेत्री खुशाली कुमार पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'स्टारफिश' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में मिलिंद सोमन, एहान भट और तुषार खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'स्टारफिश' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी बीना नायक की चर्चित किताब 'स्टारफिश पिकल' पर आधारित है।
इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अखिलेश जायसवाल के कंधों पर है।
स्टारफिश
24 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
किताब 'स्टारफिश पिकल' एक कुशल गोताखोर तारा सलगांवकर की जिंदगी के इर्द-गिर्द है। तारा अपने आसपास के सभी लोगों के लिए एक रहस्य है।
फिल्म में खुशाली तारा का किरदार अदा करेंगी, जिसका एक बुरा अतीत है।
'स्टारफिश' 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सीधा सामना सलमान खान की फिल्म 'फर्रे' से होगा। इस फिल्म के जरिए सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म 'स्टारफिश' का ट्रेलर जारी
Dive into the world of #Starfish, secrets here are far deeper than it appears. 🌟🌊
— T-Series (@TSeries) November 16, 2023
Trailer Out Now!#Starfish in cinemas 24th November, 2023.https://t.co/AmLwlAdJPI@milindrunning @KhushaliKumar @itsEhanBhat @tusharrkhanna #BhushanKumar #KrishanKumar @akhil2jaiswal…