सलमान ने जारी किया भांजी की फिल्म 'फर्रे' का दूसरा गाना, सुनिधि चौहान ने दी आवाज
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री मौजूदा वक्त में अपनी पहली फिल्म 'फर्रे' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्माण सलमान अपने प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले कर रहे हैं। अब 'फर्रे' का दूसरा गाना 'मचादे तबाही' रिलीज हो चुका है, जिसे सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल अभिषेक दुबे ने लिखे हैं। फिल्म का पहला गाना 'घर पे पार्टी है' पहले ही रिलीज हो चुका है।
24 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
सलमान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'मचादे तबाही' गाना साझा किया है, जिसमें अलीजेह अपनी गैंग के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मच गई है तबाही। आप भी पार्टी में शामिल हो जाइए।' यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अलीजेह के अलावा सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट और रोनित बोस रॉय भी नजर आएंगे। इसका निर्देशन सौमेन्द्र पाढ़ी द्वारा किया जा रहा है।