सलमान खान के प्रशंसक ने जरूरतमंदों को बांटे लाखों रुपये के कपड़े, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
सलमान खान मनोरंजन जगत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी शख्सियत ही ऐसी है कि कोई चाहकर भी उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता। न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी उनका सिक्का चलता है।
अब सलमान के एक ऐसे प्रशंसक का वीडियो सामने आया है, जिसने 27 दिसंबर को अभिनेता के 59वें जन्मदिन पर जरूरतमंदों को कपड़े बांटे।
इस प्रशंसक की पहचान कुलदीप सिंह कासवाई के रूप में हुई है, जो राजस्थान के रहने वाले हैं।
वीडियो
वीडियो आया सामने
वीडियो में सलमान के प्रशंसक को भाईजान के ब्रांड बीइंग ह्यूमन से 6.35 लाख रुपये के कपड़े जरूरतमंदों का बांटते हुए देखा जा सकता है।
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ खास बातचीत में प्रशंसक ने कहा कि उन्होंने सलमान के जन्मदिन पर 6.35 लाख रुपये की खरीदारी की और जरूरतमंदों को कपड़े बांटकर अपनी खुशी जताई।
काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान जल्द ही 'सिकंदर' में नजर आएंगे। फिल्म की टीजर रिलीज हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SalmanKhan𓃵 #salmankhanbirthday pic.twitter.com/h9MGC32uVE
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) December 30, 2024