
सलमान खान के बॉडीगार्ड ने खरीदी नई कार, फैन बोला- भाई मुझे अपना 'बॉडीगार्ड' रख लो
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने हाल ही में नई चमचमाती गाड़ी खुद को उपहार में दी है।
उन्होंने काले रंग की रेंज रोवर खरीदी है, जिसकी कीमेत 1.4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
शेरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है,
जिसमें वह अपनी नई गाड़ी के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भगवान के आशीर्वाद से हम घर में नए सदस्य का स्वागत करते हैं।'
जानकारी
फैंस ने दी शुभकामनाएं
शेरा की कार देख सोशल मीडिया पर सलमान के प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शेरा भाई, मुझे आप अपना बॉडीगार्ड रख लो। एक छोटी-मोटी क्रेटा कार में भी ले लूंगा।' राखी सावंत ने भी शेरा को बधाई दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#SalmanKhan s bodyguard Shera buys a luxury car worth 1.4 crore pic.twitter.com/UzfOKJniVO
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) August 29, 2024
शेरा
1995 से सलमान के साथ हैं शेरा
शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। उनका जन्म 19 मई, 1969 को मुंबई के अंधेरी में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआत पढ़ाई दामोदर दास बर्फीवाला हाई स्कूल से पूरी की है।
शेरा 1995 से सलमान की सुरक्षा में तैनात हैं। वह भाईजान के बेहद करीब हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान अपनी सुरक्षा के लिए शेरा को सालाना 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम देते हैं। शेरा को हर महीने 16 लाख रुपये से ज्यादा मिलते हैं।