Page Loader
सलमान खान ने जारी किया 'फर्रे' का पहला पोस्टर, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान ने जारी किया 'फर्रे' का पहला पोस्टर (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान ने जारी किया 'फर्रे' का पहला पोस्टर, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

Sep 26, 2023
11:22 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वह फिल्म 'फर्रे' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। जहां बीते दिन सलमान ने सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म का टीजर जारी किया था तो वहीं अब 'फर्रे' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

फर्रे

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर 

सलमान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म 'फर्रे' का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मिलिए इन सुपर टैलेंटेड शैतानों से। 'फर्रे' 24 नवंबर को सिनेमाघरों में।' इस फिल्म में अलीजेह के अलावा सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर सोनी और नवीन येरनेनी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण सलमान अपने प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के तले कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर