
सलमान ने दिखाई अपनी भांजी अलीजेह की पहली फिल्म 'फर्रे' की पहली झलक, दी ये जानकारी
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री मौजूदा वक्त में अपनी पहली फिल्म 'फर्रे' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इसका निर्माण सलमान अपने प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले कर रहे हैं।
अब उन्होंने 'फर्रे' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें अलीजेह समेत सभी कलाकारों की झलक देखने को मिल रही है।
इसके साथ सलमान ने खुलासा किया कि 'फर्रे' का ट्रेलर 24 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
#Farrey trailer out tomorrow, results out on November 24th#SoumendraPadhi #Alizeh @isahilmehta #ZeynShaw @prasanna_bisht @RonitBoseRoy @JuuhiBS #NaveenYerneni @atulreellife @nikhilnamit @SunirKheterpal @SKFilmsOfficial @MythriOfficial @ReelLifeProdn @AthenaEnm @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/nwvep4lRqS
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 31, 2023
फर्रे
24 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
'फर्रे' में सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर सोनी और नवीन येरनेनी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
सलमान ने अपने आधिकारिक एक्स पर 'फर्रे' का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'फिल्म 'फर्रे' का ट्रेलर कल (1 नवंबर) आएगा और नतीजे 24 नवंबर को आएंगे।'
फिल्म का टीजर सामने आ चुका है, जो रोमांच से भरपूर है।