LOADING...
फिल्म 'फर्रे' का टीजर जारी, सलमान खान की भांजी अलीजेह करेंगी बॉलीवुड में शुरुआत
फिल्म 'फर्रे' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alizehagnihotri)

फिल्म 'फर्रे' का टीजर जारी, सलमान खान की भांजी अलीजेह करेंगी बॉलीवुड में शुरुआत

Sep 25, 2023
04:39 pm

क्या है खबर?

सलमान खान पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा सलमान अपने प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के तले बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसका नाम 'फर्रे' है। यह फिल्म इसलिए बेहद खास है, क्योंकि इसके जरिए सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। अब सलमान ने फिल्म 'फर्रे' का टीजर जारी कर दिया है।

टीजर 

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

सलमान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'फर्रे' का टीजर जारी किया है, जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं तो ये 'F' शब्द की बात कर रहा था, आपने क्या सोच। 'फर्रे' का टीजर अब रिलीज हो गया है।' इस फिल्म में सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर सोनी और नवीन येरनेनी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'फर्रे' 24 नवंबर को रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए सलमान का पोस्ट