LOADING...
सलमान खान ने पिता सलीम खान को लेकर ऐसा क्या पोस्ट किया, जो वायरल हो गया?
सलमान ने पिता सलीम खान को लेकर ऐसा क्या पोस्ट किया?

सलमान खान ने पिता सलीम खान को लेकर ऐसा क्या पोस्ट किया, जो वायरल हो गया?

Jul 27, 2025
11:48 am

क्या है खबर?

सलमान खान पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे। इन दिनों वह अपूर्व लाखिया की गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पिता सलीम खान का जिक्र किया है। सलमान के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसा क्या लिखा अभिनेता ने, आइए जानते हैं।

पोस्ट

सलमान काे याद आई पिता की सीख

सलमान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अपने प्रशंसकों के लिए अक्सर कुछ ना कुछ पोस्ट करते हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। अभिनेता ने अपने पिता सलीम से मिली सीख का जिक्र किया। उन्होंने अतीत, वर्तमान और गलतियों के बारे में बात की और अफसोस जताया कि काश वह उनकी सलाह को पहले ही गंभीरता से ले लेते।

ज्ञान

वर्तमान एक तोहफा है, इसका सही इस्तेमाल करो

सलमान लिखते हैं, 'वर्तमान आपका अतीत बन जाता है और अतीत आपके भविष्य को प्रभावित करता है। वर्तमान एक तोहफा है, इसका सही इस्तेमाल करो। गलतियां अगर बार-बार दोहराई जाएं तो वो आदत बन जाती हैं और फिर वही तुम्हारा चरित्र बनती हैं। किसी और को दोष मत दो। कोई भी आपको वो काम करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता, जो आप खुद नहीं करना चाहते। मेरे पिता ने अभी मुझसे ये कहा और ये बिल्कुल सच है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए सलमान का पोस्ट

अफसोस

काश मैंने ये बात पहले सुनी होती- सलमान

पोस्ट के आखिर में सलमान ने लिखा, 'काश मैंने ये बात पहले सुनी होती, लेकिन कभी भी देर नहीं होती है।' उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'हम्म, काश सब समझ पाते कि आप क्या कह रहे हैं, आधी दुनिया तो फिल्म 'सैयारा' देखने में व्यस्त है।' एक ने लिखा, 'सही कहा आपने भाईजान। देर आए दुरुस्त आए।' एक लिखते हैं, 'आधी रात को सलमान मियां बड़ा ज्ञान दे रहे हैं, क्या बात है सर?'

फिल्म

आर्मी अफसर बनने की तैयारी में लगे सलमान

सलमान 'बैटल ऑफ गलवान' में एक आर्मी अफसर की भूमिका में होंगे। पिछले दिनों इस पर उन्होंने कहा था, "लद्दाख में शूटिंग करना, वो भी कड़कती ठंड मे। ऐसा न हो कि एक्शन करते-करते बेहोश हो जाऊं, इसलिए ट्रेनिंग बहुत जरूरी है। साइन करते वक्त लगा था कि वाह, क्या फिल्म है, लेकिन ये फिल्म करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि लद्दाख में 20 दिन की शूटिंग है और उसमें से 7-8 दिन पानी में होंगे, ठंडे-ठंडे पानी में।"

जानकारी

'बजरंगी भाईजान 2' में भी दिखेंगे सलमान

इस फिल्म के अलावा सलमान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल 'बजरंगी भाईजान 2' में भी नजर आने वाले हैं। साल 2015 में आई 'बजरंगी भाईजान' 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 918 करोड़ रुपये कमाए थे।