
साजिद नाडियाडवाला ने दिखाई 'सिकंदर' के सेट से सलमान खान से जुड़ी झलक
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगडॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।
'सिकंदर' की शूटिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है।
अब इस बीच निर्माताओं ने फिल्म के सेट से सलमान से जुड़ी नई झलक दिखाई है, जिसे देख प्रशंसक उत्साहित हो गए हैं।
नाडियाडवाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है।
तस्वीर
अगले साल ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर'
सामने आई तस्वीर में मोबाइल फोन नजर आ रहा है, जिसके कवर पेज पर 'सिकंदर' का पोस्टर सेट है।
इसके साथ सलमान का ब्रेसलेट नजर आ रहा है, जिसे अभिनेता हमेशा पहनते हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'लाइट...कैमरा और 'सिकंदर'!
इस फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
यह फिल्म ईद, 2025 के मौके पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
SALMAN KHAN - RASHMIKA MANDANNA: ‘SIKANDAR’ SHOOT IN PROGRESS… #Sikandar is gearing up for #Eid 2025 release… Stars #SalmanKhan and #RashmikaMandanna.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2024
Directed by #ARMurugadoss… Produced by #SajidNadiadwala.#SikandarEid2025 pic.twitter.com/dWUX79NnSl