सलमान खान बाहर, अब अल्लू अर्जुन के साथ 2 हीरो वाली फिल्म लेकर आ रहे एटली
क्या है खबर?
काफी समय से एटली अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। पहले खबर आई कि वह सलमान खान संग फिल्म बना रहे हैं। फिर पता चला कि फिल्म का बजट बहुत बढ़ गया है और इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
अब खबर है कि सलमान फिल्म से बाहर हो गए हैं और एटली ने अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। अल्लू ने भी इसके लिए रजामंदी दे दी है।
रिपोर्ट
अप्रैल-मई में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पीपिंगमून के मुताबिक अल्लू ने फिल्म के लिए हामी भर दी है। एटली इसी साल अप्रैल या मई से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। लोकप्रिय तमिल प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स इस फिल्म पर पैसा लगाएगा।
कमाल की बात यही है कि अल्लू ने फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी है और वह जल्द से जल्द इसका काम शुरू करना चाहते हैं। जल्द ही शूटिंग की तारीखें तय की जाएंगी। फिल्म काफी बड़े स्तर पर बन रही है।
कहानी
पुनर्जन्म पर आधारित होगी फिल्म
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये से भी ऊपर होगा। इसमें अल्लू अर्जुन और एटली की फीस भी जुड़ी हुई होगी। इसी के साथ ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की कुछ महंगी फिल्मों में से एक हो जाएगी।
वैसे तो अभी तक इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये एक बड़ी पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली है, जो पुनर्जन्म पर आधारित होगी।
फिल्म
एटली पहली बार लेकर आ रहे ऐसी फिल्म
ये ऐसी फिल्म होगी, जैसी एटली ने पहले कभी नहीं बनाई।
फिल्म में 2 हीरो होंगे। अल्लू के साथ एक और लीड एक्टर होगा। हालांकि, इस किरदार के लिए किसे फाइनल किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं है।
बताया यही जा रहा है कि ये वही फिल्म है, जिसे एटली पहले सलमान के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन अब वह अल्लू के साथ इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे।
सन पिक्चर्स भी अल्लू पर दांव लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
निवेश
सलमान पर निवेश करने से कतरा रहे थे निर्माता
पिछले दिनों खबर आई थी कि सन पिक्चर्स के निर्माता सलमान पर इतना बड़ा निवेश करने से कतरा रहे थे, क्याेंकि उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
उधर 'पुष्पा 2' जैसी भारतीय सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म देकर अल्लू का कद इंडस्ट्री में काफी बढ़ गया है, इसलिए भी सलमान की जगह फिल्म में अल्लू को लिया गया है।