सलमान खान पर दांव लगाने को तैयार नहीं थे निर्माता, अल्लू अर्जुन के पास लौटे एटली
क्या है खबर?
खबरें थीं कि सलमान खान और 'जवान' के निर्देशक एटली एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। खुद एटली ने सलमान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी।
खबर आ रही थी कि इस फिल्म के जरिए एटली एक अलग ही दुनिया दर्शकों के सामने लाने वाले हैं। हालांकि, अब चर्चा है कि एटली ने सलमान संग फिल्म बनाने की उम्मीद छोड़ दी है, क्योंकि बजट और सलमान के कारण निर्माताओं ने हाथ खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट
नहीं मिल रहा निर्माता
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान अब एटली की फिल्म में नजर नहीं आएंगे। सलमान की मुख्य भूमिका वाली इस बड़ी एक्शन फिल्म के लिए एटली को कोई निर्माता नहीं मिल रहा है।
वह पिछले काफी समय से ऐसे निर्माता की तलाश में थे, जो उनकी इस फिल्म पर पैसे लगाए।
पहले एटली ने अपनी इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये निर्धारित किया था, लेकिन अब फिल्म की लागत बढ़ते-बढ़ते 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
इनकार
सन पिक्चर्स और जियो स्टूडियो ने भी जोड़े हाथ
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि इस समय निर्माता सलमान पर इतना बड़ा निवेश करने से कतरा रहे हैं, क्याेंकि उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
एटली जियो स्टूडियोज और सन पिक्चर्स से भी फिल्म पर निवेश करने के लिए बातचीत कर रहे थे, लेकिन किसी के भी साथ बात नहीं बन पाई है।
लिहाजा एटली ने भी सलमान को लेकर फिल्म बनाने का इरादा छोड़ दिया है।
अल्लू अर्जुन
अल्लू ने ली सलमान की जगह
तमाम कोशिशों के बावजूद एटली को अपनी इस फिल्म के लिए कोई प्रोडक्शल हाउस नहीं मिल रहा है। लिहाजा अब एटली वापस 'पुष्पा 2' के अल्लू अर्जुन के पास लौट गए हैं, जो इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद थे या कहें कि जिन्हें सोचकर एटली इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे।
अल्लू भी एटली के साथ जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उधर सन पिक्चर्स भी अल्लू पर दांव लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
चर्चा
फिल्म को लेकर ऐसी थी चर्चा
इस फिल्म का फिल्म फिलहाल 'A6' रखा गया है। कहा जा रहा था कि इस फिल्म में सलमान का नया अवतार लोगों को देखने को मिलेगा और इसके लिए मोटा पैसा खर्च करना होगा।
यह पीरियड ड्रामा फिल्म ऐसी होगी, जो आज तक कभी नहीं बनी।
चर्चा तो ये भी थी कि सलमान ने फिल्म की तैयारी के लिए अपना वजन भी घटा लिया है।
कमल हासन और रजनीकांत के भी इस फिल्म से जुड़ने की खबरें सामने आई थीं।