'टाइगर 3' की सफलता पर बोले सलमान खान- मुझे एक्शन हीरो होने पर बहुत गर्व है
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म को दिवाली (12 नवंबर) के खास मौके पर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलने की वजह से 'टाइगर 3' भारत में ही नहीं, दुनियाभर में भी शानदार कमाई कर रही है। अब सलमान ने 'टाइगर 3' की अपार सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सलमान खान ने कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा संग खास बातचीत में सलमान ने कहा, "मुझे एक्शन हीरो होने पर बहुत गर्व है। मैं भाग्यशाली हूं कि लोगों ने मुझे कई फिल्मों में इस अवतार में पसंद किया है। अब मैं एक बार फिर 'टाइगर 3' के जरिए सफलता का स्वाद चख रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं उस प्यार के लिए आभारी हूं, जो दर्शकों ने मुझ पर सालों से बरसाया है। इसलिए यह सराहना मेरे लिए सफलता की हैट्रिक की तरह महसूस होती है।"
'टाइगर 3' ने पार किया 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा
सलमान ने कहा, "टाइगर फ्रेंचाइजी में मेरा एक ऐसा किरदार है, जिसके लिए मैंने हर बार अपना शरीर दांव पर लगाया है। सच में मैंने इसमें अपना सब कुछ दे दिया है। इसलिए इन फिल्मों की सफलता भी मेरे लिए बहुत निजी है।" 'टाइगर 3' ने महज 5 दिन में दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया हैं तो वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपये की ओर है।