
'पठान' के बाद अब बांग्लादेश में रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान'
क्या है खबर?
शाहरुख खान की 'पठान' ने 12 मई को बांग्लादेश के सिनेमाघरों में दस्तक की थी। यह पाकिस्तान से अलग होने के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म थी।
अब 'पठान' के बाद सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' बांग्लादेश में रिलीज होने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बनने जा रही है।
बांग्लादेश मंत्रालय ने फिल्म की रिलीज को अनुमति दे दी है, जिसके बाद से ही भाईजान के प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं।
विस्तार
भारत में भी रिलीज होगी बांग्लादेशी फिल्म
हाल ही में बांग्लादेश के सूचना मंत्रालय को एक आवेदन भेज आयात करने वाली कंपनी ने फिल्म की रिलीज की मांग की थी। इस पर पड़ोसी देश में फिल्म की रिलीज की अनुमति दे दी है।
इसके साथ यह तय हुआ है कि 'किसी का भाई किसी की जान' को बांग्लादेश में रिलीज करने के बदले में अनन्या मामून द्वारा निर्देशित हाल ही में रिलीज हुई बांग्लादेशी फिल्म 'कोसाई' को भारत में रिलीज किया जाएगा।
विस्तार
क्यों बांग्लादेश में रिलीज नहीं होती थीं हिंदी फिल्में?
बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में भारतीय फिल्मों की रिलीज को अपने देश में अनुमति दी है। ऐसे में एक वर्ष में अधिकतम 10 बॉलीवुड फिल्मों को बांग्लादेश में रिलीज किया जा सकेगा।
ज्ञात हो कि 1971 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान से अलग होने के बाद अपने स्थानीय फिल्म उद्योग की रक्षा के लिए हिंदी फिल्मों की रिलीज पर प्रतिबंध लगाया था।
अब 52 वर्षों बाद 12 मई को 'पठान' बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी थी।
जानकारी
'वांटेड' को मिली थी अनुमति
2009 में सलमान की फिल्म 'वांटेड' को बांग्लादेश में रिलीज करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन फिल्म को एक स्थानीय फिल्म उद्योग संगठन के विरोध का सामना करना पड़ा। ऐसे में एक हफ्ते में ही फिल्म को सभी 50 सिनेमाघरों से हटा दिया था।
विस्तार
'किसी का भाई...' की इतनी रही कमाई
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी 'किसी का भाई किसी की जान' चार भाईयों की कहानी है।
इसमें सलमान के साथ पहली बार पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी है तो शहनाज गिल और पलक तिवारी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
इनके अलावा फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, राघव जुआल, विजेंद्र सिंह, सिद्धार्थ निगम और विजेंद्र सिंह कलाकार शामिल हैं।
21 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहरुख की 'पठान' न सिर्फ हिंदी में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। फिल्म ने देश में 543.05 करोड़ रुपये तो दुनिया भर में 1,000 करोड़ के पार का कलेक्शन किया था।